देश से लेकर विदेश तक डिमांड, तभी तो अप्रैल में इस कंपनी ने बेच डाली 1.12 लाख बाइक्स; बिक्री में 14% की उछाल
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अप्रैल 2025 में दमदार बिक्री की है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने 1.12 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 14% की सालाना ग्रोथ है

जापान की प्रसिद्ध दोपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) की भारतीय शाखा सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (Suzuki Motorcycle India Pvt. Ltd. -SMIPL) ने फाइनेंशियल इयर 2025-26 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। अप्रैल 2025 में कंपनी ने बिक्री के आंकड़ों में मजबूत 14% की वृद्धि दर्ज की है, जिससे यह साफ है कि सुजुकी (Suzuki) की बाइक और स्कूटर्स को भारत में जमकर पसंद किया जा रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Suzuki Gixxer 250
₹ 1.98 - 1.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Suzuki Access 125
₹ 82,900 - 94,500

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Suzuki Gixxer
₹ 1.38 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
बिक्री के आंकड़े – जबरदस्त ग्रोथ
अप्रैल 2025 में सुजुकी (Suzuki) ने कुल 1,12,948 यूनिट्स बेचीं, जबकि अप्रैल 2024 में यह आंकड़ा 99,377 यूनिट्स था। यह दर्शाता है कि कंपनी ने सालाना आधार पर 14% की ग्रोथ हासिल की है।
घरेलू बाजार (Domestic Sales)
SMIPL ने भारत में 95,214 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गई 88,067 यूनिट्स की तुलना में 8% ज्यादा है।
निर्यात (Exports)
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सुजुकी (Suzuki) ने शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2025 में 17,734 यूनिट्स निर्यात की गईं, जो कि पिछले साल के 11,310 यूनिट्स की तुलना में 57% की जबरदस्त बढ़त है।
कंपनी का बयान
कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुतरेजा ने कहा कि साल की यह सकारात्मक शुरुआत हमें गर्व और आभार से भर देती है। हर एक यूनिट हमारे ग्राहकों के साथ एक नई यात्रा की शुरुआत है। हम लगातार उनके अनुभव को बेहतर बनाने और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे।
हायबुसा और एक्सेस ने बटोरी सुर्खियां
अप्रैल 2025 में सुजुकी (Suzuki) ने कुछ खास घोषणाएं भी की हैं। जैसे कि हायबुसा (Hayabusa) 2025 एडिशन लॉन्च किया गया, जिसमें अब तीन नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक पहले से ही स्पीड और स्टाइल की पहचान बन चुकी है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की गई है, जिससे अब ग्राहक 8 राज्यों में सुजुकी (Suzuki) की गाड़ियां घर बैठे बुक कर सकते हैं। यह कदम डिजिटल युग में कंपनी की एक बड़ी पहल है।
सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) स्कूटर ने भी इतिहास रच दिया है। इसने भारत की सबसे निचली जगह (कुट्टनाड) से सबसे ऊंचे गांव (कोमिक) तक की सबसे तेज यात्रा कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया है।
रफ्तार, भरोसा और रिकॉर्ड्स के साथ सुजुकी आगे
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) की अप्रैल 2025 की बिक्री यह साबित करती है कि कंपनी की पकड़ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत हो रही है। नई टेक्नोलॉजी, शानदार परफॉर्मेंस और ग्राहकों के विश्वास ने सुजुकी (Suzuki) को साल की शुरुआत में ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अगर यही रफ्तार जारी रही, तो सुजुकी (Suzuki) FY 2025-26 में नए रिकॉर्ड्स बना सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।