हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
Bijnor News - नहटौर में एक ट्रैक्टर से बाइक टकराने के बाद एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आकाश (22) और दीपक (23) घायल हुए थे, जिनमें से आकाश की हालत गंभीर थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके...

नहटौर। टैक्टर से बाइक टकराने से घायल युवकों में से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने मामले में कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। बता दे कि बुधवार की देर सायं साढ़े छः बजे नरगदी गंधु निवासी आकाश (22) पुत्र जयपाल व दीपक (23) पुत्र इंद्रराज की बाइक सामने से आ रहे टैक्टर से टकरा गई। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। आकाश की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बिजनौर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गई।
जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मामले में परिजनों ने कानूनी कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम नहीं कराया। थाना अध्यक्ष धीरज नगर ने बताया कि मामले में परिजनों ने लिखित रूप में कारवाई करने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।