Farmers Protest Against Relocation of Proposed Block Building in Atarra ब्लॉक भवन स्थानांतरण के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFarmers Protest Against Relocation of Proposed Block Building in Atarra

ब्लॉक भवन स्थानांतरण के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

Banda News - बांदा।संवाददाता अतर्रा में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 1 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक भवन स्थानांतरण के विरोध में भाकियू का प्रदर्शन

बांदा।संवाददाता अतर्रा में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और किसानों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। ब्लॉक भवन के प्रस्तावित स्थल को स्थानांतरित किए जाने के प्रयासों के खिलाफ एसडीएम राहुल द्विवेदी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कुमार शिवम को सौंपा। आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय व्यापारी अपने निजी स्वार्थ के चलते पहले से चयनित उपयुक्त स्थल को बदलवाना चाहते हैं। ग्राम सभा तुर्रा में प्रस्तावित ब्लॉक भवन का स्थान नेशनल हाईवे से 500 मीटर, तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर तथा सीओ कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, जोकि ग्रामीणों की सुविधा के लिए उपयुक्त है।

भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि बदौसा क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों में पहले एनएच के पास भूमि की तलाश की गई थी। उपयुक्त स्थान न मिलने पर ग्राम तुर्रा की भूमि का चयन किया गया। जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस निर्णय को बदलने का प्रयास करता है तो संगठन आमरण-अनशन और बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने प्रशासन से जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए भवन का निर्माण तुर्रा में ही कराने की मांग की। प्रदर्शन में अरुण पांडेय, नीरज कुमार, जितेंद्र चौरिहा, ओमप्रकाश पांडेय, नत्थूराम तिवारी, ब्रजगोपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।