Youth Attacked Over Wage Demand in Kalpi Village मजदूरी मांगने पर दादी-नाती को पीटा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsYouth Attacked Over Wage Demand in Kalpi Village

मजदूरी मांगने पर दादी-नाती को पीटा

Orai News - कालपी के ग्राम कुटरा मुस्तकिल में एक युवक को मजदूरी के पैसे मांगने पर दो लोगों ने हमला किया। इस हमले में युवक और उसकी दादी घायल हो गए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 1 May 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरी मांगने पर दादी-नाती को पीटा

कालपी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा मुस्तकिल में अपनी मजदूरी के पैसे मांगना युवक को भारी पड़ गया। गांव के ही दो नामजद लोगों ने युवक और उसकी दादी को बुरी तरीके से हमला करके घायल कर दिया। पीड़िता के द्वारा नाम युवक तथा उसके पारिवारिक दिनों के खिलाफ कालपी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित महिला मूला देवी पत्नी बाबूराम निवासी ग्राम कुटरा मुस्तकिल ने कोतवाली कालपी में अभियोग दर्ज कराते बताया की उसकक 21 वर्षीय नाती विष्णु पुत्र कल्लू मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करता है। बीती 29 अप्रैल को विष्णु को मजदूरी कराने के लिए गांव के ही आरोपी शुभम घर से लिवा ले गए।

उसके नाती में जब अपनी मजदूरी के पैसे मांगे तो नामजद आरोपियों शुभम व मोदी तथा उसके पारिवारिक जनों ने एक राय होकर के लाठी, डंडे तथा लोहे की राठ से बुरी तरीके से मारपीट कर दी। पीड़िता जब आरोपियों के पास गयी तो आरोपियों तथा उसके परिवारजनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। उक्त मामले की सूचना डायल- 112 पुलिस को दी गई। घायल नाती शुभम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराके इलाज कराया गया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है उक्त मामले की विवेचना उप निरीक्षक राम जी लाल के द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।