Desperate Conditions in Dr B R Ambedkar Park Residents Demand Repairs पॉश कालोनी में बदहाल पार्क, सड़क भी हुई जर्जर, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDesperate Conditions in Dr B R Ambedkar Park Residents Demand Repairs

पॉश कालोनी में बदहाल पार्क, सड़क भी हुई जर्जर

Agra News - शहर की आवास विकास कालोनी में डा. भीमराव आंबेडकर पार्क और आस-पास की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। बारिश के मौसम में जलभराव और कीचड़ से residents को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग पार्क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 2 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
पॉश कालोनी में बदहाल पार्क, सड़क भी हुई जर्जर

शहर की पॉश कालोनी आवास विकास में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर बदहाली का शिकार है। इसके आस-पास की सड़कें भी काफी जर्जर हैं। बारिश के मौसम में जलभराव व कीचड़ की वजह से लोगों की दिक्कतें और भी अधिक बढ़ जाती हैं। सोमवार को आवास विकास कालोनी के निवासी रामेश्वर दयाल ने बताया कि सेक्टर चार में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क व सड़कें खराब हो गए हैं। पार्क की बाउंड्रीवाल टूट चुकी हैं। इस पार्क में गंदगी व बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। इस सेक्टर की सड़कें भी जर्जर हैं। पार्क व सड़कों के इनके पुर्ननिर्माण की जरूरत है। स्थानीय बाशिंदों की सुविधा के लिए इनका निर्माण बहुत आवश्यक है।

आवास विकास की निवासी सरिता कुमारी ने कहा कि कालोनी के लोग पार्क व सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद व अधिकारियों को पार्क व सड़क के निर्माण के लिए ज्ञापन भी दे चुके हैं। उसके बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। बारिश के मौसम में स्थित सड़कों पर जल भराव व कीचड़ की वजह से लोगों का निकलना भी मुश्किल होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।