DPS School in Dehradun Accused of Non-Payment for Plumbing Work स्कूल में काम के बदले नहीं किया भुगतान, केस दर्ज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDPS School in Dehradun Accused of Non-Payment for Plumbing Work

स्कूल में काम के बदले नहीं किया भुगतान, केस दर्ज

देहरादून के डीपीएस स्कूल में प्लम्बिंग और नवीनीकरण के काम का भुगतान न करने का आरोप है। ठेकेदार मिथुन कुमार ने राजपुर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में 8,41,000 रुपये का कार्य किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 1 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में काम के बदले नहीं किया भुगतान, केस दर्ज

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित प्रतिष्ठित डीपीएस स्कूल में प्लम्बिंग और रेनोवेशन काम करने के बाद भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। हरिद्वार निवासी ठेकेदार मिथुन कुमार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजपुर थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि उन्होंने 25 मई 2023 से अक्टूबर 2023 तक स्कूल के विभिन्न वॉशरूम में पुरानी टाइल्स हटाकर नए टाइल्स, टॉयलेट शीट, वॉश बेसिन, सावर, यूरिनल्स की फिटिंग सहित अन्य प्लम्बिंग कार्य किए थे। इसके अतिरिक्त स्कूल से सटे हर्ष एन्क्लेव स्थित एक घर में भी प्लम्बिंग कार्य किया गया।

कुल मिलाकर 8,41,000 रुपये का कार्य किया गया। आरोप है कि उन्हें 5.39 लाख रुपये का भुगतान दिया गया। शेष 3.02 रुपये आज तक नहीं दिए गए। बताया कि काम प्रधानाचार्य भूपेश कुमार सिंह की पुत्री हरितमा के निर्देश पर किया गया था। पीड़ित का कहना है कि बीते 15 फरवरी को जब वे हरिद्वार से स्कूल के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में पहुंचे तो हरितमा ने न सिर्फ भुगतान से इनकार किया बल्कि गाली-गलौच करते हुए जान से मारने, एक्सीडेंट करवाने और शरीर के हाथ-पैर तुड़वाने तक की धमकी दी। इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिथुन के पास मौजूद है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि हरितमा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।