मानसून से पहले 15 मई तक होगी सड़के गड्ढा मुक्त।
खटीमा में लोक निर्माण विभाग तेजी से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य कर रहा है। 29 अप्रैल तक 204.81 किमी लक्षित सड़कों में से 142 किमी गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। सभी सड़कों को 15 मई तक गड्ढा मुक्त...
खटीमा। सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग तेजी से काम कर रहा है।अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खटीमा एस के अग्रवाल ने बताया कि लोनिवि खण्ड खटीमा के अन्तर्गत राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों व अन्य जिला सड़क मार्गा को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य तेजी पर है। उन्होने बताया कि 29 अप्रैल तक 11 सड़क मार्गों में लक्षित लम्बाई 204.81किमी के सापेक्ष 142 किमी लम्बाई सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता अग्रवाल ने बताया कि लक्षित सड़क 15 मई तक गड्ढा मुक्त की जानी है। उन्होने बताया कि निर्धारित तिथि तक सड़क गड्ढा मुक्त लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।