CISCE Announces ISC and ICSE Results Top Performers Shine with 99 Marks 99 % अंक लाकर आईएससी में चमके शेखर, त्रयंबक और सार्थक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCISCE Announces ISC and ICSE Results Top Performers Shine with 99 Marks

99 % अंक लाकर आईएससी में चमके शेखर, त्रयंबक और सार्थक

Prayagraj News - प्रयागराज में सीआईएससीई ने 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित किए। सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रखर कनौजिया, त्रयंबक द्विवेदी और सार्थक सिंह ने 12वीं में 99% अंक प्राप्त किए। वहीं, 10वीं में सेंट मेरी स्कूल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
 99 % अंक लाकर आईएससी में चमके शेखर, त्रयंबक और सार्थक

प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से बुधवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी या 12वीं) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई या 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया गया। वैसे तो काउंसिल ने इस साल टॉपर की सूची जारी नहीं की, लेकिन स्कूलों से मिली सूचना के अनुसार सेंट जोसेफ कॉलेज के विज्ञान वर्ग में प्रखर कनौजिया, बीएचएस के विज्ञान वर्ग त्रयंबक द्विवेदी और सार्थक सिंह ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार 10वीं में सेंट मेरी स्कूल की अनुष्का मलिक ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर चमक बिखेरी है।

सेंट जोसेफ कॉलेज के बारहवीं में प्रियांशु मुखर्जी ने 97.75 प्रतिशत, संज्ञान सिंह ने 97.5 प्रतिशत, कामर्स वर्ग के कार्तिकेय शंकर ने 94 प्रतिश्त अंक के साथ चमक बिखेरी है। दसवीं में इसी विद्यालय के राजवीर सिंह बग्गा और आदित्य जायसवाल ने 98.6 प्रतिशत, अथर्व, सतव्य अग्रवाल, शिशिर कुमार ने 98 प्रतिशत और पार्थ सिंह ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर सभी को प्रभाविक किया। बारहवीं में सेंट मेरी कान्वेंट की निहारिका सिंह ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी विद्यालय की वृंदा त्रिपाठी ने दसवीं में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दसवी में ही सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल की शिंजिनी त्रिपाठी ने 98.2 प्रतिशत, वर्णिका राणा ने 97.8 प्रतिशत, कात्यायनी जायसवाल ने 97.6 प्रतिशत, हर्षिका सक्सेना, आकृति गुप्ता, कृतिका सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रतिभा दिखाई। इसी स्कूल की चित्रांगदा श्रीवास्तव ने 12वीं में 98 प्रतिशत, नाबिहा अजीज ने 97 प्रतिशत हासिल किया है सेंट जान एकेडमी के अमोघ निगम को भी 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। ब्वाएज हाईस्कूल का आईएसी में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां के अक्षत सक्सेना ने 98 प्रतिशत, कामर्स वर्ग के मीजान अहमद ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। दसवीं में इस विद्यालय के अनिकेत अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत, संदर्भ जयसवाल, सत्यार्थ व अदिभव अग्रवाल ने 98 प्रतिशत, फैजान हसन खान ने 97.2 प्रतिशत, आयुष शुक्ल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।