UP roadways AC Bus fare Increased Between Moradabad to Kausambi 380 Rupees Ticket price यूपी रोडवेज एसी बसों का किराया बढ़ा, इन शहरों के बीच 380 तक का लगेगा टिकट, देखें डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP roadways AC Bus fare Increased Between Moradabad to Kausambi 380 Rupees Ticket price

यूपी रोडवेज एसी बसों का किराया बढ़ा, इन शहरों के बीच 380 तक का लगेगा टिकट, देखें डिटेल

गर्मी बढ़ते ही यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया बढ़ा दिया है। यूपी के मुरादाबाद से कौशांबी तक एसी बस में 59 रुपये की वृद्धि हुई है। अब कौशांबी तक एसी बस में यात्रियों को 380 रुपये किराया देना होगा। बस किराए में आज आधी रात से बढ़ोतरी हो गई।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादThu, 1 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
यूपी रोडवेज एसी बसों का किराया बढ़ा, इन शहरों के बीच 380 तक का लगेगा टिकट, देखें डिटेल

गर्मी बढ़ते ही यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया बढ़ा दिया है। यूपी के मुरादाबाद से कौशांबी तक एसी बस में 59 रुपये की वृद्धि हुई है। अब कौशांबी तक एसी बस में यात्रियों को 380 रुपये किराया देना होगा। बस किराए में आज आधी रात से बढ़ोतरी हो गई। बुधवार को परिवहन के प्रधान प्रबंधक अनिल कुमार ने किराए में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। यूपी रोडवेज की बसों में एक मई से किराया बढ़ाया गया है। कौशांबी के लिए मुरादाबाद से दस एसी जनरथ बसें संचालित होती हैं। इनमें एक बस मुरादाबाद से आगरा के लिए भी संचालित है।

कौशांबी के लिए यूपी रोडवेज ने सभी दस एसी बसें चला रखीं हैं। गुरुवार से एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा। रोडवेज के अनुसार किराए में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे प्रति किमी 1.93 रुपये की दर से नया किराया लागू हो गया है। मुरादाबाद से आगरा के लिए बस चलती है। मुरादाबाद दाबाद से कौशांबी तक एसी बस में किराया 380 रुपये होगा। पहले छूट के बाद किराया 321 रुपये निर्धारित किया गया था। अब इस छूट को खत्म किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:UP Top News: झमाझम बारिश संग ओले गिरे, गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर ट्रक से टकराई बस

यूपी रोडवेज की आरएम ममता सिंह का कहना है कि यात्री सुविधा को देखते हुए 21 मार्च को एसी बस में मुरादाबाद से कौशांबी तक 59 रुपये और आगरा के लिए 94 रुपये का किराया कम किया गया था। पर अब बढ़ती गर्मी के बीच रोडवेज ने वातानुकूलित किराए में वृद्धि के आदेश दिए हैं। परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि 21 मार्च से वातानुकूलित बसों के किराए में 30 अप्रैल तक छूट दी गई थी। किराए में छूट की मियाद पूरी आज पूरी हो रही है। अब यात्रियों को एसी बसों में सफर करने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।