उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टरों की बंपर भर्ती होगी। इससे रोडवेज बसों की चाल तेज होगी। परिवहन मुख्यालय प्रदेश भर में मुरादाबाद समेत 4 हजार कंडक्टरों की भर्ती करेगा। आउट सोर्सिंग के आधार पर एक-एक हजार कंडक्टरों की आउट सोर्सिंग के आधार पर चरणबद्ध तरीके से चयन प्रक्रिया होगी।
एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि के बाद अब मंगलवार से रोडवेज बसों के किराये में भी इजाफा हो गया। इससे यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण और वातानुकूलित बसों का किराया एक से तीन रुपये तक बढ़ाया है।
प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों से अब शहर आना आसान होने वाले हैं। जिन रूटों पर अब तक कोई परिवहन का साधन नहीं था, वहां से रोडवेज की बसों को चलाने की तैयारी है। प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़ और कौशाम्बी समेत 20 रूटों पर ये बसें चलाई जाएंगी।
एसी बसों में सफर करना सस्ता हो गया है। यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया घटा दिया है। हालांकि, ये केवल अप्रैल अंत तक रहेगा। हाल ही में बढ़े किराए को कम करते हुए बरेली के रूटों पर यूपी रोडवेज ने ये फैसला लिया है।
होली पर यात्रियों का सफर आसान होगा। लखनऊ कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे से रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी।
बरेली रीजन में अब होली से पहले चालक-परिचालकों की भर्ती होगी। रीजन में 154 चालक और 210 महिला संविदा परिचालक की भर्ती की जाएगी। रोजगार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एनसीसी, स्काउट एवं गाइड, कौशल विकास मिशन, एनएसएस प्रमाण पर पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
महाकुंभ में स्नान करके घर लौटने वाले श्रद्धालुओं को लिए राहत भरी खबर है। महाकुंभ से वापसी कर रहे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज ने बड़ी तैयारी की है। रोडवेज ने आरक्षित बसों के अलावा शटल बसों का भी बेड़ा तैयार किया है।
जियोफेंसिंग तकनीक और ट्रैफिक इंटेलिजेंस सर्वर के उपयोग से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी चेकपोस्ट्स पर बसों की मूवमेंट को सटीकता और पारदर्शिता के साथ मॉनिटर किया जाए। सभी 7 चेकपोस्ट्स को जियोफेंसिंग तकनीक से सुसज्जित किया है।
मुरादाबाद की 320 रोडवेज बसें महाकुंभ 2025 के दौरान गोरखपुर व वाराणसी रूट पर चलेंगी। परिवहन मुख्यालय ने रीजन से 410 बसें मांगी। गोरखपुर के लिए 182 और वाराणसी मार्ग के लिए 138 बसें आवंटित की गई हैं। शेष 90 बसें मुरादाबाद से प्रयागराज के संचालन के लिए रहेंगी।
यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश भर में रोडवेज की एसी बसों का किराया बुधवार-गुरुवार की आधी रात से कम हो गया। 1:45 और 1:60 रुपये प्रति किलोमीटर किराया कम कर दिया गया है। जिससे लखनऊ से दिल्ली का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से भी कम हो गया है।