यूपी रोडवेज में सफर महंगा, एक से तीन रुपये तक बढ़ा बसों का किराया; देखें पूरी लिस्ट
- एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि के बाद अब मंगलवार से रोडवेज बसों के किराये में भी इजाफा हो गया। इससे यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण और वातानुकूलित बसों का किराया एक से तीन रुपये तक बढ़ाया है।

एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में वृद्धि के बाद अब मंगलवार से रोडवेज बसों के किराये में भी इजाफा हो गया। इससे यात्रियों की जेब थोड़ी ढीली होगी। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने साधारण और वातानुकूलित बसों का किराया एक से तीन रुपये तक बढ़ाया है। सिर्फ वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग का भाड़ा यथावत है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि टोल की दरों के हिसाब से किराये में वृद्धि की गई है।
एक नजर किराये में वृद्धि पर जगह
वाराणसी से
पहले अब वृद्धि
प्रयागराज 196 197 01
जौनपुर 105 107 02
सुलतानपुर 250 252 02
लखनऊ 475 477 02
गाजीपुर 150 151 01
राबर्ट्सगंज 165 166 01
रेनूकूट 274 276 02
शक्तिनगर 348 350 02
कानपुर 495 496 01
मथुरा 1015 1017 02
अयोध्या (वाया शाहगंज) 344 346 02
अयोध्या (वाया सुलतानपुर) 371 373 02
गोरखपुर (वाया गाजीपुर-मऊ ) 375 378 03
गोरखपुर (वाया आजमगढ़) 346 347 01
रामपुर से
रामपुर से दिल्ली, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, बरेली,मुरादाबाद,हल्द्वानी और लखनऊ रूट पर किराए में बढ़ोतरी की गई है। अब यात्रियों का एक रुपये अधिक देने होंगे।
जिला पुराना किराया नया किराया
दिल्ली 345 346
मुरादाबाद 54 55
बरेली सेटेलाइट 105 106
रूद्वपुर 84 85
बरेली 100 101
हल्द्वानी 133 134
लखनऊ 485 486
दरअसल, अप्रैल के पहले दिन से टोल टैक्स में हुई वृद्धि के बाद अब रोडवेज बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की अधिसूचना को जारी कर नई दरें 31 मार्च रात 12 से लागू हो कर दिया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक मालवाहक सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सात एक्सल से ज्यादा वाले वाहन की टोल टैक्स दरों में की गई है। इसके साथ ही कार जीप और अन्य श्रेणी के वाहनों को भी तय तारीख से बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक ही टोल देना होगा। टोल टैक्स में हुई वृद्धि के बाद रोडवेज बसों का कियारा भी बढ़ाया गया है। जिन मार्ग पर जितने टोल पड़ रहे है। इसके आधार पर किराया में वृद्धि हुई है।