UP Roadways Decrease AC bus fare from bareilly to Different routes till 30 April Check ticket price एसी बसों में सफर सस्ता! यूपी रोडवेज ने इस महीने तक के लिए घटाया किराया, देखें डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways Decrease AC bus fare from bareilly to Different routes till 30 April Check ticket price

एसी बसों में सफर सस्ता! यूपी रोडवेज ने इस महीने तक के लिए घटाया किराया, देखें डिटेल

  • एसी बसों में सफर करना सस्ता हो गया है। यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया घटा दिया है। हालांकि, ये केवल अप्रैल अंत तक रहेगा। हाल ही में बढ़े किराए को कम करते हुए बरेली के रूटों पर यूपी रोडवेज ने ये फैसला लिया है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 22 March 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
एसी बसों में सफर सस्ता! यूपी रोडवेज ने इस महीने तक के लिए घटाया किराया, देखें डिटेल

एसी बसों में सफर करना सस्ता हो गया है। यूपी रोडवेज ने एसी बसों का किराया घटा दिया है। हालांकि, ये केवल अप्रैल अंत तक रहेगा। हाल ही में बढ़े किराए को कम करते हुए बरेली के रूटों पर यूपी रोडवेज ने ये फैसला लिया है। परिवहन निगम ने एसी बसों का किराया कम करके मुसाफिरों को राहत दी है। 22 मार्च से 30 अप्रैल तक किराया कम करने की सूचना परिवहन मुख्यालय ने जारी कर दी है। किराया कम होने से यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा। कुछ दिनों पहले ही किराया बढ़ाया गया था।

विभाग ने किराया कम करने वाली बसों में 3 बाय 2 एसी बस का 1.45 रुपये, 2 बाय 2 एसी बस में 1.60 रुपये, वाल्वो 2.30 रुपये और वातानुकूलित शयनयान बसों में 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर लिया जाएगा। प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। शनिवार से इसे लागू किया गया है। साथ ही आदेश जारी होने पर टिकट मशीनों में भी कम किया गया किराया अपडेट करा दिया गया है। अब यात्रियों को 70-80 रुपये कम किराया देना होगा। इसमें बरेली से लखनऊ, कानपुर, कौशांबी और आगरा के रूट पर चलने वाली एसी बसें शामिल हैं। किराए की कीमत 22 मार्च से 30 अप्रैल तक कम रहेंगी। इसके बाद आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में करेंगे कथा,वीडियो में कहा- करो तैयारी,आएंगे मुगदरधारी

यहां देखें कितना कम हुआ किराया-

- बरेली से कौशांबी

2 बाय 2 एसी- 607 रुपये से अब 515 रुपये

3 बाय 2 एसी- 525 रुपये से अब 475 रुपये

- बरेली से लखनऊ

2 बाय 2 एसी- 578 रुपये से अब 486 रुपये

3 बाय 2 एसी- 497 रुपये से अब 445 रुपये

- बरेली से कानपुर

2 बाय 2 एसी- 597 रुपये से अब 503 रुपये

- बरेली से आगरा

2 बाय 2 एसी- 489 रुपये से अब 405 रुपये

3 बाय 2 एसी- 417 रुपये से अब 317 रुपये