Video: धीरेंद्र शास्त्री मेरठ में करेंगे हनुमंत कथा, वीडियो जारी कर कहा- करो तैयारी, आएंगे मुगदरधारी
- 25 मार्च को मेरठ के जागृति विहार में होने वाली आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर आयोजन समिति के साथ ही शहर की जनता भी उत्साहित हैं। सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। वहीं कथावाचक आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो जारी किया।

25 मार्च को मेरठ के जागृति विहार में होने वाली आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर आयोजन समिति के साथ ही शहर की जनता भी उत्साहित हैं। सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। वहीं कथावाचक आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर मेरठ और आसपास के लोगों से क्रांतिधरा पर आकर भगवान हनुमान की गाथा सुनने का अनुरोध किया है। कहा करो भव्य दिव्य तैयारी करो, मेरठ आएंगे मुगदरधारी। यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में होने वाले हनुमंत कथा, दिव्य दरबार को लेकर श्री बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने वीडियो जारी किया है।
उन्होंने वीडियो में कहा है कि मेरठ में पांच दिनों की कथा होने जा रही है। 25 मार्च से 29 मार्च तक हनुमंत कथा के माध्यम से हनुमान का चरित्र हनुमान गाथा के साथ ही हनुमान की लीलाओ का व्याख्यान करेंगे। यह प्रसन्नता की बात है कि कथा जीना सिखाती है। कथा जिंदगी के रहस्यों से पर्दा उठाती है। चारों युगों में भगवान हनुमान की माया है। चारों युगों में प्रताप है। क्रांति की भूमि पर यह कथा होने जा रही है। यह बहुत ही अद्भुत होने वाली है। भव्य आयोजन होने जा रहा है।
उन्होंने आयोजक नीरज मित्तल, संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, ऋषि त्यागी, संजीव मित्तल आदि का कथा कराने के लिए आभार व्यक्त किया। यह भी कहा कि यह कथा सुनाने का उद्देश्य हिन्दुत्व की बात करनी है। सनातन की क्रांति की अलख जगाई जाएगी। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का दृढ़ संकल्प दिलाया जाएगा।
कथा स्थल के रास्तों पर लगेंगे बैरियर
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शाखी की 25 मार्च से जागृति विहार एक्सटेंशन में शुरू हो रही 'हनुमंत कथा' का ट्रैफिक प्रबंधन से जुड़ा प्लान तैयार हो गया है। प्लान के अनुसार, कथा स्थल की ओर आने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। बैरियर प्वाइंट के पास ही पार्किंग रहेंगी।
कथा स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर कुल आठ बैरियर प्वाइंट तैयार किए हैं। पहले दो बैरियर प्वाइंट (पहला व दूसरा) कीर्ति पैलेस चौकी वाले रास्ते पर बनाए हैं। तीसरा बैरियर प्वाइंट एक्सटेंशन पुलिया पार कर रिंग रोड पर बना है। चौथा बैरियर प्वाइंट कथा स्थल से सटे मुख्य मार्ग पर बनाया है।
चार बैरियर प्वाइंट कथा स्थल पर बनाए मंच के पीछे मुख्य मार्ग पर दिए हैं। इनमें पहला बैरियर कुटी चौराहा सेक्टर 11 गोल चक्कर, दूसरा बैरियर प्वाइंट काजीपुर गोल चक्कर, तीसरा बैरियर प्वाइंट कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर वाले रास्ते पर ठीक मंच के पीछे निकलने वाले रास्ते पर और चौथा भड़ाना गोल चक्कर के पास बनाया है। इन बैरियर प्वाइंट पर वाहन रोक दिए जाएंगे। पास ही पार्किंग रहेगी, जिसमें वाहन खड़ा कर लोग पैदल ही कथास्थल की ओर प्रवेश करेंगे।