महाकुंभ में स्नान करके वापस आ रहे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, हर 15 मिनट पर मिलेगी बस
- महाकुंभ में स्नान करके घर लौटने वाले श्रद्धालुओं को लिए राहत भरी खबर है। महाकुंभ से वापसी कर रहे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज ने बड़ी तैयारी की है। रोडवेज ने आरक्षित बसों के अलावा शटल बसों का भी बेड़ा तैयार किया है।

महाकुंभ में स्नान करके घर लौटने वाले श्रद्धालुओं को लिए राहत भरी खबर है। महाकुंभ से वापसी कर रहे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूपी रोडवेज ने बड़ी तैयारी की है। रोडवेज ने आरक्षित बसों के अलावा शटल बसों का भी बेड़ा तैयार किया है। रोडवेज ने बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की वापसी के लिए 2500 बसें अलग से आरक्षित कर ली हैं। महाकुम्भ क्षेत्र से चार अस्थायी बस स्टेशनों तक पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हर 15 मिनट पर रोडवेज बस मिलेगी। इनमें भी सबसे अधिक झूंसी के अस्थायी बस स्टेशन में 1500 बसें, लखनऊ की तरफ जाने के लिए बेला कछार में बनाए गए स्टेशन में 600 बसें, कानपुर की तरफ जाने वालों के लिए नेहरू पार्क बस स्टेशन में 300 और मिर्जापुर-बांदा की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लेप्रोसी अस्थायी बस स्टेशन में 100 रोडवेज बसें आरक्षित हैं।
65 हजार से अधिक यात्रियों ने मुफ्त यात्रा की
शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थायी बस स्टेशनों पर जहां रोडवेज बसों का बेड़ा तैयार है वहीं इन बस अड्डों से मेला क्षेत्र के नजदीक तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसें मौजूद हैं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक हर दो मिनट पर शटल सेवा उपलब्ध है। स्नान पर्व पर शटल बसों से किराया नहीं लिया जाएगा। रविवार को 65 हजार से अधिक यात्रियों ने शटल बसों में मुफ्त यात्रा की।
इन जगहों से मिलेंगी बसें
- झूंसी बस स्टेशन- दोहरीघाट, बड़हलगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया व संबंधित मार्ग।
- सरस्वती गेट बस स्टेशन-बदलापुर, टांडा, पदमपुर, कमारियाघाट, वाराणसी व संबंधित मार्ग।
- नेहरू पार्क बस स्टेशन-फतेहपुर, कानपुर, कौशाम्बी व संबंधित मार्ग।
- बेला कछार बस स्टेशन- रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, अयोध्या धाम, गोंडा, बहराइच, बस्ती व संबंधित मार्ग।
- सरस्वती हाईटेक सिटी बस स्टेशन-विंध्याचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबंधित मार्ग।
- लेप्रोसी मिशन सेवा बस स्टेशन- बांदा, चित्रकूट, रीवा, सीधी एवं संबंधित मार्ग।