Travel between Delhi and Purvanchal will be easy on Holi 400 additional buses will run between these cities होली पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर होगा आसान, इन शहरों के बीच चलेंगी 400 अतिरिक्त बसें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Travel between Delhi and Purvanchal will be easy on Holi 400 additional buses will run between these cities

होली पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर होगा आसान, इन शहरों के बीच चलेंगी 400 अतिरिक्त बसें

  • होली पर यात्रियों का सफर आसान होगा। लखनऊ कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे से रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
होली पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर होगा आसान, इन शहरों के बीच चलेंगी 400 अतिरिक्त बसें

होली पर दिल्ली और पूर्वांचल का सफर आसान करने के लिए रोडवेज कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग और अवध बस अड्डे से रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी। 10 से 17 मार्च तक इनका संचालन होगा। सीधी सवारियां मिलने पर बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। फिजूल का समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन शहरों के बीच चलेंगी होली स्पेशल

लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए किया गया है। इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। आठ दिनों तक संचालित होने वाली होली स्पेशल बसों में चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, रायबरेली बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो की बसें शामिल हैं। एसी बसें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी बसों में तत्काल या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है।

लखनऊ-छपरा के बीच होली स्पेशल वंदे भारत

रेलवे प्रशासन बिहार की नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-छपरा के बीच होली विशेष वंदे भारत चलाएगा। 02270/02269 को दोनों ओर से पांच से 17 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर चलाया जाएगा। 02270 लखनऊ से दोपहर सवा दो बजे चलकर सुलतानपुर, बनारस, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए छपरा रात साढ़े नौ बजे पहुंचेगी। वापसी में 02269 छपरा से रात 11 बजे चलकर लखनऊ सुबह साढ़े छह बजे पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में सीटों की बुकिंग 3 मार्च से खुलेगी।

ये भी पढ़ें:होली में नए जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति, पहले की परंपरा ही मान्य: डीजीपी

रेलनीर की बोतल 15 रुपये में मिलेगी

चारबाग स्टेशन पर पानी की बोतल तय कीमत से महंगी बेची जाने की शिकायतों पर रेलवे ने अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक करना शुरू कर दिया है। रेलनीर की बोतल 15 रुपये से ज्यादा में बिक्री पर शिकायत करने की सलाह दी जा रही है।

दिल्ली-गोरखपुर वाया लखनऊ ट्रेन सात से

नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ साप्ताहिक होली विशेष रेलगाड़ी भी सात मार्च से चलेगी। 04022 नई दिल्ली से 7, 14 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में गोरखपुर से 8, 15 व 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर आवागमन करेगी।

दिल्ली के लिए भेजी जाएंगी 50 बसें

दिल्ली के कौशांबी, आनन्द विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या देखते हुए लखनऊ से बसें रवाना की जाएंगी। दिल्ली से पूर्वांचल के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखते हुए दिल्ली से सवारी लाने के लिए लखनऊ से 50 बसें भेजी जाएंगी।