गांव से शहर आना आसान! प्रयागराज समेत इन शहरों के रूटों पर चलेंगी रोडवेज बस, देखें लिस्ट
- प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों से अब शहर आना आसान होने वाले हैं। जिन रूटों पर अब तक कोई परिवहन का साधन नहीं था, वहां से रोडवेज की बसों को चलाने की तैयारी है। प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़ और कौशाम्बी समेत 20 रूटों पर ये बसें चलाई जाएंगी।

प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों से अब शहर आना आसान होने वाले हैं। जिन रूटों पर अब तक कोई परिवहन का साधन नहीं था, वहां से रोडवेज की बसों को चलाने की तैयारी है। प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़ और कौशाम्बी समेत 20 रूटों पर ये बसें चलाई जाएंगी। इनमें प्रयागराज जिले के आठ रूट और प्रतापगढ़ व कौशाम्बी के 12 रूटों से ये बसें चलेंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से शहर के लिए 20 रूटों पर रोडवेज की बसें चलाने के लिए सर्वे कराया गया है।
दो चरणों में काम हो चुका है। पड़ोसी जिलों के अफसरों के साथ समन्वय बैठक हुई है। सभी तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही इन रूटों पर बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत होगी।
इन 20 मार्गों पर चलेंगी रोडवेज बस
1- प्रयागराज-न्यायीपुर-जवाहर लाल नेहरु इंटर कॉलेज वाया नबाबगंज
2- प्रयागराज-घूरपुर-इमिलियन
3-प्रयागराज-जनता बाजार वाया सरायममरेज
4-प्रयागराज-भीरपुर-लकटहा घाट
5-प्रयागराज-मेजारोड-रामनगर-मिसिरपुर
6-प्रयागराज-टोड़ी का पुरवा वाया नवाबगंज
7-प्रयागराज-कल्यानपुर वाया सोरांव- सिसवा-मदारी
8-कोटवा-दुर्वासा-हनुमानगंज-प्रयागराज-हंडिया
9-जामताली-प्रतापगढ़-प्रयागराज
10-दुर्गागंज-पृथ्वीगंज-प्रतापगढ़-प्रयागराज
11 -बांसी-चौराहीगंज-प्रतापगढ़-प्रयागराज
12 -बांसी-प्रतापगढ़-प्रयागराज
13 - प्रयागराज-मोहम्दाबाद वाया सहसों
14- प्रयागराज कटहरा वाया अमोलवा
15- प्रयागराज-कौशाम्बी बैगवां करारी-मंझनपुर
16 - शहजादपुर-कड़ा-सैनी-मंझनपुर
17 - प्रयागराज-मंझनपुर-उहिन अफजलपुरवारी
18 - मीरजापुर-गैपुरा-रामपुरघाट-बबुरा
19 - उत्तरीदेवरी-बलहरामोड़-मीरजापुर-वाराणसी
20 - झेगुरा-बरकछा-पुलिसचौकी मीरजापुर-वाराणसी
होली पर रोडवेज ने 8.50 करोड़ कमाए
होली पर रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का फेरा लगाकर न केवल यात्रियों के आवागमन में मदद किया बल्कि उससे करोड़ों रुपये कमाई भी की। रंग पर्व पर रोडवेज ने 10 दिनों तक यात्रियों की सुविधा के लिए सात रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया था। यूपी के विभिन्न शहरों के अलावा दिल्ली रूट पर भी अतिरक्त बसें चली थीं। इस दौरान रोडवेज ने कुल 8.50 करोड़ रुपये कमाई की। वहीं पिछले साल 8.36 करोड़ की कमाई हुई थी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि होली पर पूर्वाचल और दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया था।