Ram Leela Continues in Pati Surpanakha s Nose Cutting Performance Captivates Audience पाटी रामलीला में बालिकाओं ने सूर्पनखा नासिका छेदन की मनमोहक प्रस्तुति, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsRam Leela Continues in Pati Surpanakha s Nose Cutting Performance Captivates Audience

पाटी रामलीला में बालिकाओं ने सूर्पनखा नासिका छेदन की मनमोहक प्रस्तुति

पाटी में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का आठवां दिन जारी रहा। इस दिन सूर्पनखा नासिका छेदन की लीला ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अवनीश कुमार उपाध्याय ने इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतThu, 1 May 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
पाटी रामलीला में बालिकाओं ने सूर्पनखा नासिका छेदन की मनमोहक प्रस्तुति

पाटी। आदर्श रामलीला कमेटी जौलाड़ी के तत्वाधान में पाटी मुख्यालय में चल रही रामलीला आठवें दिन जारी रही। आठवें दिन सूर्पनखा नासिका छेदन की लीला मंचन आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अवनीश कुमार उपाध्याय ने किया। कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लड़वाल ने बताया कि आठवें दिन रामलीला में अत्रि-अनुसूया आश्रम, सूर्पनखा नासिका छेदन, खर-दूषण वध की लीला का मंचन किया गया। बालिकाओं द्वारा सूर्पनखा के अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अत्रि की भूमिका नरेश गहतोड़ी,अनुसूया दीपक भट्ट, सूर्पनखा मानक्षी गहतोड़ी, दिव्या पनेरु और रोशन पाटनी ने निभाई। खर और दूषण की भूमिका बब्लू बिष्ट और ऋतुराज ने निभाई।

लीला का निर्देशन महेश चंद्र गहतोड़ी और सुरेश चंद्र भट्ट द्वारा किया जा रहा है। रामलीला में पीताम्बर गहतोड़ी,गोकुलानंद भट्ट,दीप जोशी, महेश जोशी,ललित सोराड़ी, सतीश चन्द्र जोशी, जगदीश टकवाल आदि लोगों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।