युवक को 2.65 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा
काशीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक फुरकान को 2.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया...

काशीपुर संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 2.65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्ला अल्ली खां ढेला नदी के पास बने खंडहर में टीम ने एक युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फुरकान पुत्र अतीक अहमद निवासी हौज वाली मस्जिद अल्ली खां बताया। पुलिस टीम में कोतवाल अमरचंद शर्मा, एसआई मनोज धोनी, कांस्टेबल अमरदीप सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।