खेल : जीत की राह पर लौटना चाहेगा गुजरात
गुजरात टाइटंस शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घर में मुकाबला करेंगे। हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी पांच मैच जीतने होंगे, जबकि गिल की टीम को दो जीतकर आगे बढ़ने का मौका...

शोल्डर : हैदराबाद से अपने घर में टकराएंगे गिल के टाइटंस, सनराइजर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अपने सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात टाइटंस की टीम शुक्रवार को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ और करीब पहुंचाना चाहेगी। पिछले मैच में राजस्थान से मिली हार के बाद शुभमान गिल की टीम पटरी पर लौटने को बेताब होगी। टीम शेष पांच मैच में से दो जीतकर अगले में दौर में पहुंच जाएगी। वहीं हैदराबाद को अगर आगे बढ़ने की अपनी उम्मीदें कायम रखनी है तो उसे बचे हुए सभी पांच मैच जीतने होंगे।
एक भी हार अब हैदराबाद के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है। हैदराबाद की टीम सभी मैच जीतकर 16 अंकों के साथ सीधे आगे बढ़ जाएगी। लेकिन अगर वह एक मैच हारती है तो फिर उसके 14 अंक होंगे और चौथे स्थान के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। हालांकि हैदराबाद के लिए गुजरात को उसके घर में मात देना आसान नहीं होगा। गुजरात इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। गिल ने टीम की मोर्चे से अगुआई की है। उन्होंने खुद रन बनाने के साथ ही साथियों को भी प्रेरित किया है। साई सुदर्शन भी पूरे रंग में हैं। गिल और सुदर्शन मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिला रहे हैं। जोस बटलर भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक गुजरात के मध्यक्रम को ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। टीम को एक बार फिर अपने इन तीनों शीर्ष बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनरों में राशिद खान कोलकाता के खिलाफ मैच में लौटने के संकेत दे दिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला। हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके बल्लेबाजों का एकजुट होकर प्रदर्शन न करना रही है। साथ अत्यधिक आक्रामकता भी उसे भारी पड़ रही है। पहले ही मैच में तेवर दिखाने के बाद हैदराबाद के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके दोनों ओपनर अभिषेक और ट्रेविस हेड टीम को ठोस शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं। दोनों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बना जिसमें क्लासेन, नितिश कुमार और ईशान फॉर्म में नहीं हैं। ईशान पहले मैच में शतक जड़ने के बाद चेन्नई के खिलाफ मैच में पहली बार 40 के पार पहुंचे। इससे टीम ने जीत दर्ज की थी। वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। हालांकि मध्यप्रदेश के 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। ---------------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ----------------- आमने-सामने कुल मैच : 6 गुजरात जीता : 4 हैदराबाद जीता : 1 बेनतीजा : 1 --------------- नंबर गेम -2 मैच पिछले साल दोनों ने खेले थे एक गुजरात ने जीता था जबकि एक बारिश से रद्द हो गया था -3 साल पहले हैदराबाद ने गुजरात पर एकमात्र जीते 2022 में आठ विकेट से दर्ज की थी -7 विकेट से हराया था गुजरात ने हैदराबाद को उसके घर में इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में -10 रन दूर हैं सुदर्शन गुजरात की ओर से 1500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।