rajasthan mausam effect of western disturbence rainfall hailstorm राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, 7 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले; तूफानी हवाएं भी चलेंगी, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan mausam effect of western disturbence rainfall hailstorm

राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, 7 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले; तूफानी हवाएं भी चलेंगी

राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 1 May 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, 7 जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले; तूफानी हवाएं भी चलेंगी

राजस्थान में मई की शुरुआत होते ही मौसम का मिजाज बिगड़ने को तैयार है। जहां एक ओर गर्मी से बेहाल जनता को राहत की उम्मीद जगी है, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी ने चिंता भी बढ़ा दी है। आम लोगों से लेकर किसानों तक सभी को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों के लिए खतरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

राज्य के कई जिलों में आज दोपहर बाद से मौसम ने करवट लेना शुरू हो जाएगा राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, कोटा और भीलवाड़ा जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलों की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें।

खुले में न रहें

आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने साफ तौर पर आमजन से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनी को हल्के में न लें। तेज आंधी के दौरान छतों पर न जाएं, खुले में मोबाइल या धातु की चीज़ों का इस्तेमाल न करें और बच्चों को घर के भीतर रखें। कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिरने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

किसानों के लिए मुश्किल घड़ी – फसलों पर संकट

शेखावाटी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में ओलावृष्टि का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इन ओलों से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें या उन्हें ढकने की व्यवस्था करें, ताकि नुकसान को कम किया जा सके।

राहत भी है और डर भी

गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तेज आंधी और ओले घर-दुकान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं अलवर की रेखा शर्मा ने बताया कि बिजली चमक रही है, बच्चे डर गए हैं, हम खिड़कियां-दरवाजे बंद कर चुके हैं।

तो राजस्थानवासियों, संभल जाइए!

मौसम कभी भी रुख बदल सकता है – धूप से तूफान और फिर ओलों की मार। ऐसे में जरूरी है कि आप पूरी सतर्कता बरतें, घर में रहें और मौसम विभाग की अपडेट्स पर ध्यान दें।