kenya to start ipl like cricket league ckt20 in september IPL की तर्ज पर अब केन्या भी सितंबर में शुरू करने जा रहा अपना क्रिकेट लीग, नाम होगा CKT20, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kenya to start ipl like cricket league ckt20 in september

IPL की तर्ज पर अब केन्या भी सितंबर में शुरू करने जा रहा अपना क्रिकेट लीग, नाम होगा CKT20

भारत में 18 साल के हो चुके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शानदार सफलता के बाद क्रिकेट खेलने वाले कुछ दूसरे देशों ने भी अपने-अपने यहां इसी तरह का क्रिकेट लीग शुरू किया है। अब इस कड़ी में ताजा नाम केन्या का जुड़ गया है। सितंबर में CKT20 का आगाज होगा जो 25 दिनों तक चलेगा।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाWed, 30 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
IPL की तर्ज पर अब केन्या भी सितंबर में शुरू करने जा रहा अपना क्रिकेट लीग, नाम होगा CKT20

एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एसोसिएट देशों में सबसे मजबूत रहे केन्या इस खेल को अपने देश में फिर से नया जीवन देने की कोशिश कर रहा है। उसने सितंबर में अपनी फ्रेंचाइजी आधारित लीग CKT20 शुरू करेगा। आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट लीग शुरू करके केन्या की कोशिश अपनी टीम को पुराना रसूख वापस दिलाने की होगी।

केन्या की टीम को एक समय काफी मजबूत माना जाता था और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, जिसमें 2003 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना भी शामिल था।

लीग का पहला सत्र 25 दिन का होगा जिसमें 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, जिन्हें दुनिया भर से कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की अनुमति दी गई है।

क्रिकेट केन्या और दुबई/भारत स्थित कंपनी एओएस स्पोर्ट के बीच इस लीग के आयोजन को लेकर एक समझौता हुआ है।

केन्या के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कैनेडी ओबुया ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा आयोजन होगा। यह रोमांचक होगा। यह रोमांचकारी होगा। इससे केन्या में क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी।’

केन्या की तरफ से 90 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘किसी भी मैच के लिए एक टीम को चार विदेशी खिलाड़ियों को ही अंतिम एकादश में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय होंगे।’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |