England wants to appoint Tim Southee as fast bowling consultant ahead India Series टीम इंडिया को हराने के लिए टिम साउदी की मदद ले सकती है इंग्लैंड की टीम, जानिए क्या है प्लान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England wants to appoint Tim Southee as fast bowling consultant ahead India Series

टीम इंडिया को हराने के लिए टिम साउदी की मदद ले सकती है इंग्लैंड की टीम, जानिए क्या है प्लान

टीम इंडिया को हराने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज की मदद ले सकता है। इंग्लैंड की टीम का प्लान है कि उनको जेम्स एंडरसन की जगह गेंदबाजी सलाहकार बनाया जाए।

Vikash Gaur लंदनWed, 30 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया को हराने के लिए टिम साउदी की मदद ले सकती है इंग्लैंड की टीम, जानिए क्या है प्लान

भारत के खिलाफ इन गर्मियों में होने वाली पांच टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इंग्लैंड न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को अपना तेज गेंदबाजी सलाहकार बनाने पर विचार कर रहा है। न्यूजीलैंड का यह 36 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह लेने के दावेदारों में से एक है, जिन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह पद संभाला था। एंडरसन काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण इस सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हैं। एंडरसन कई सीरीजों में टीम के गेंदबाजी सलाहकार रहे हैं।

कीवी टीम के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके नाम पर 391 टेस्ट विकेट दर्ज हैं और वह न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रिचर्ड हैडली (431) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। बीबीसी की रिपोर्ट अनुसार, उनके इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मैकुलम के अलावा, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल भी इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जो वर्तमान में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में टिम साउदी की दावेदारी मजबूत लग रही है।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे से जुड़े 5 मेजर अपडेट, 35 प्लेयर शॉर्टलिस्ट; इनको मिल सकता है मौका

इंग्लैंड के गर्मियों के सत्र की शुरुआत अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के साथ होगी। उसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज और फिर 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा। ये सीरीज इंग्लैंड के लिए काफी अहम है, क्योंकि पिछली बार भारत ने वहां सीरीज को ड्रॉ कराया था और जिस तरह का रिकॉर्ड इंग्लैंड का पिछली कुछ सीरीजों में घर पर रहा है, उसे देखते हुए इंग्लैंड की टीम पर जीत का दबाव होगा। भारतीय टीम भी लगातार 2 सीरीज हारने के बाद दबाव में होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |