सामुदायिक शौचालय के टैंक का पाइप टूटी, फैल रही गंदगी
Azamgarh News - सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर के सामने बने सामुदायिक शौचालय के टैंक में जाने

सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर के सामने बने सामुदायिक शौचालय के टैंक में जाने वाली पाइप महीनों से टूटा है। गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे एकत्रित गंदा पानी से उठ रही बदबू से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर के सामने बने सामुदायिक शौचालय का टैंक का पाइप कई महीनों से टूटा हुआ है। इसे ठीक करने के बजाय संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। जिससे शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बहने से उसे उठ रही बदबू से लोगों नाक पर रूमाल रख कर गुजरने को विवश होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को शौचालय में गंदगी के होने के शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों अवगत कराये,लेकिन टूटे पाइप को ठीक नहीं कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।