Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLoan Recovery Violence in Kalwari Village Finance Employee Assaulted
लोन का किस्त मांगने पर कर्मी को पीटा, मुकदमा
Basti News - बस्ती के कलवारी गांव में लोन की किस्त मांगने गए विवेक कुमार साहू के साथ मारपीट की घटना हुई। विवेक ने बताया कि अशोक नामक व्यक्ति ने लोन लिया था और किस्त मांगने पर उसे गालियाँ देते हुए पीटा गया। मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 01:45 PM

बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के कलवारी गांव में लोन की किस्त मांगने गए संग मारपीट की घटना सामने आई है। विवेक कुमार साहू निवासी बभनान थाना पैकोलिया ने तहरीर देकर बताया है कि वह एक फाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत है। उनकी कंपनी से कलवारी निवासी अशोक ने लोन लिया था। बकाया किस्त लेने के लिए रविवार की शाम लगभग छह बजे उनके घर गया। आरोप है कि अशोक से किस्त मांगने पर अपशब्द कहते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।