Municipality Extends 10 Property Tax Discount Until May 2025 नगर निगम ने गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट मई तक बढ़ाई , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipality Extends 10 Property Tax Discount Until May 2025

नगर निगम ने गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट मई तक बढ़ाई

Lucknow News - अब 31 मई तक ऑनलाइन, ऑफलाइन टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम ने गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट मई तक बढ़ाई

नगर निगम ने गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट मई 2025 तक बढ़ा दी है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने जनहित में यह निर्णय लिया है। ऑनलाइन भुगतान पर 10 प्रतिशत और ऑफलाइन भुगतान पर आठ प्रतिशत की छूट 31 मई तक मिलेगी। पहले यह छूट 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी थी। इस अवधि के दौरान करदाताओं ने बढ़-चढ़कर टैक्स जमा किया। अप्रैल 2025 में प्राप्त गृहकर पूर्व वित्तीय वर्ष की अपेक्षा तीन गुना अधिक रहा है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह के अनुसार, डिजिटल माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑनलाइन भुगतान करने वालों को अधिक छूट दी गई थी। इस पहल को करदाताओं ने सराहा और इसका भरपूर लाभ उठाया। इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई, बल्कि लोगों की सहभागिता भी बढ़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।