समितियों में नहीं मिला खाद्य और बीज, उपलब्ध कराने का निर्देश
Gangapar News - सोरांव में राजकीय बीज गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत

राजकीय बीज गोदाम का निरीक्षण करने बुधवार को कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह सोरांव पहुंचे। बीज गोदाम में किसी प्रकार का बीज उपलब्ध नहीं पाया गया। बीज गोदाम प्रभारी ने बताया कि धान की नर्सरी का बीज जल्द उपलब्ध होगा। कुलजीत सिंह ने बीज गोदाम प्रभारी को किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ समय पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान किसानों ने शिकायत किया साधन सहकारी समितियों में डीएसपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। मजबूर किसान बाजार से महंगे दाम पर नकली खाद खरीद रहा। आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि बाजार में नकली खाद बेचने वाले दुकानदारों की सूचना किसान सीधे मेरे मोबाइल पर दे सकते हैं। सरकार इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने किसानों को सोलर पंप धान की नर्सरी का बीज एवं अन्य प्रकार के बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान जैविक खाद का प्रयोग करते हुए जैविक खेती कर सकता है। जैविक खाद्य पदार्थों की लगातार डिमांड बढ़ रही है। इससे किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन मिल सकता है। किसान समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने बताया कि सरकार किसानों के विकास के लिए हर संभव मदद को तैयार है। राजकीय बीज गोदाम प्रभारी शैलेंद्र कुमार को समय पर किसानों को भी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।