चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस
Pratapgarh-kunda News - अंतू, थाना क्षेत्र के रामनगर भोजपुर गांव निवासी माधुरी सिंह की बेटी संजना की शादी दिलीपपुर क्षेत्र के शिवगढ़ सिसोदिया नगर निवासी कमल सिंह से 26 फरवरी

अंतू। थाना क्षेत्र के रामनगर भोजपुर गांव निवासी माधुरी सिंह की बेटी संजना की शादी दिलीपपुर क्षेत्र के शिवगढ़ सिसोदिया नगर निवासी कमल सिंह से 26 फरवरी 2024 को हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति समेत ससुराल के लोग दहेज में दो लाख रुपये, कार की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। आरोप है कि पति कमल उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर डालकर उसकी प्रतिष्ठा और छवि धूमिल करने लगा। एसपी से शिकायत के बाद बुधवार को पुलिस ने पति कमल, सास गुड्डी देवी, ससुर जगतपाल, देवर विमल कुमार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।