एक ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए पर्यटन नीति में शामिल हुई 33 श्रेणियां
Prayagraj News - प्रयागराज में, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने उप्र पर्यटन नीति-2022 का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत 33 श्रेणियाँ शामिल की गई हैं। महाकुम्भ के बाद धार्मिक और आध्यात्मिक...

प्रयागराज। उप्र पर्यटन नीति-2022 के प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े। प्रमुख सचिव ने कहा कि नीति के जरिए एक ट्रिलियन इकोनॉमी को साधने के लिए कुल 33 श्रेणियों को शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव ने खासतौर से महाकुम्भ के बाद धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई है। खास यह कि इसमें शामिल होने के लिए कार्यालय की ओर से होटल इंडस्ट्री व उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया था। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि उद्यमी नीति के अंतर्गत लाभ पाने के लिए अपनी इकाई का रजिस्ट्रेशन उप्र पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।