Chaibasa Municipal Council Revenue Collection Shop Rent and Holding Tax Contributions चाईबासा नगर परिषद का राजस्व संग्रह: दुकान किराए से 17.60 लाख, बकाया 16 लाख, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaibasa Municipal Council Revenue Collection Shop Rent and Holding Tax Contributions

चाईबासा नगर परिषद का राजस्व संग्रह: दुकान किराए से 17.60 लाख, बकाया 16 लाख

चाईबासा नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 249 दुकानों से 17 लाख 60 हजार 736 रुपये की आय प्राप्त की है। हालांकि, दुकानदारों पर 16 लाख रुपये का बकाया है। पिछले वर्ष होल्डिंग टैक्स से 1 करोड़ 94 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 29 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
चाईबासा नगर परिषद का राजस्व संग्रह: दुकान किराए से 17.60 लाख, बकाया 16 लाख

चाईबासा: नगर परिषद चाईबासा के लिए अपने संसाधनों से प्राप्त राजस्व आय का एक प्रमुख स्रोत है, जिसमें दुकानों का किराया विशेष योगदान देता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर परिषद द्वारा संचालित 249 दुकानों से 17 लाख 60 हजार 736 रुपये की आय प्राप्त हुई है। हालांकि, अभी भी कई दुकानदारों पर 16 लाख रुपये का बकाया बाकी है, जिसके लिए नगर परिषद ने उन्हें नोटिस जारी किया है। होल्डिंग टैक्स से भी मिली भारी आय

पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स से 1 करोड़ 94 लाख रुपये की आय अर्जित की, जबकि इसका लक्ष्य 1 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। नए वित्तीय वर्ष के लिए अभी होल्डिंग टैक्स का निर्धारण नहीं हुआ है।

90% राजस्व संग्रह, बकाया भुगतान जारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 90% राजस्व संग्रह हो चुका है और शेष राशि जल्द ही जमा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकान किराए, होल्डिंग टैक्स और निविदाओं से प्राप्त आय से ही नगर परिषद के कार्यों को पूरा किया जाता है। इस आय का उपयोग सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बकाया राशि के भुगतान में किया जा रहा है और शेष बकाया भी राजस्व आने के साथ चुकाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।