DM Conducts Surprise Inspection at Junior School in Saurai Khurd स्कूल में बच्चों की संख्या कम देख डीएम नाराज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Conducts Surprise Inspection at Junior School in Saurai Khurd

स्कूल में बच्चों की संख्या कम देख डीएम नाराज

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सौरई खुर्द गांव के जूनियर विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति में कमी पर नाराजगी व्यक्त की और इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्यालय में गुणवत्ता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 29 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में बच्चों की संख्या कम देख डीएम नाराज

बीआरसी सिराथू के सौरई खुर्द गांव स्थित जूनियर विद्यालय का मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता सिंह उपस्थित पायी गईं। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय डीएम ने पाया कि नामांकित कुल 112 बच्चों के सापेक्ष मात्र 78 ही उपस्थित हैं। छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर उन्होंने निर्देशित किया गया कि छात्र उपस्थिति में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। नवीन नामांकन कराये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जाय। निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को पीटीएम के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाय। निरीक्षण के समय विद्यालय में एमडीएम के अन्तर्गत भोजन मीनू के अनुसार बनाया गया था, जिसकी गुणवत्ता को भी डीएम ने परखा। उन्होंने कक्षा छ: एवं सात में जाकर बच्चों की शैक्षणिक क्षमता का अवलोकन करते हुए बच्चों से गणित के कुछ प्रश्न लगवाए गए। बच्चों द्वारा गणित के प्रश्नों को हल करने पर डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण में विद्यालय में बाउन्ड्री न होने के संदर्भ में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से पूछा गया तो बताया गया कि भूमि का विवाद होने के कारण विद्यालय में बाउन्ड्री नहीं है। इस पर फौरन खण्ड विकास अधिकारी सिराथू को फोन कर मौके पर बुलाया और वार्ता कर निर्देश दिया गया कि शीघ्र ही विवाद का निस्तारण कर विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाय। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा एमडीएम में गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।