मुंगेर: देव देवी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर माधोडीह शिव मंदिर से निकाली गई कलशयात्रा
तारापुर के बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर में लक्ष्मी-नारायण और गणेश प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 108 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं पवित्र कलश लेकर शामिल...

तारापुर। निज संवाददाता बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर, माधोडीह परिसर से लक्ष्मी-नारायण व गणेश प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर समिति के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में क्षेत्र की 108 महिलाएं एवं कुंवारी कन्याएं पवित्र कलश लेकर शामिल हुईं।शोभा यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ हुई, जिसमें श्रद्धालु महिलाओं और कन्याओं ने सिर पर पवित्र गंगा जल से भरे कलश धारण कर ऊं नमः शिवाय, 'हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग होते हुए माधोडीह गांव के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची।पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भीड़ और ग्रामीणों की सहभागिता ने इस आयोजन को भव्य बना दिया। आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे।इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि अगले चरण में विधिवत पूजा-अर्चना और मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 24 घंटा का अखंड रामधुन मंदिर परिसर में किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।