वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल
Pratapgarh-kunda News - हीरागंज के एमआरएस पब्लिक स्कूल में पहले वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्राचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके...
हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। एमआरएस पब्लिक स्कूल चकरा लक्ष्मीगंज हीरागंज में सोमवार रात आयोजित पहले वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्थापक पूर्व प्राचार्य राजेंद्र बहादुर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण दीप प्रज्जवलित करके किया। स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वंदना पाल को विद्यालय की बेस्ट शिक्षिका का अवार्ड मिला। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य शांति सिंह, स्कूल की प्रधानाचार्य विद्योत्मा सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, शरद सिंह, प्रबंधक अंबुज विश्वकर्मा, दीपिका सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।