डाड़ी स्तरीय स्कूल रुआर कार्यशाला का आयोजन किया
6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन करने का निर्देशडाड़ी प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर कार्यशाला

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष लखनलाल महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, उपप्रमुख सुमन देवी, पंसस रीमा कुमारी ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के वैसे सभी बच्चे जो विद्यालय से बाहर है उसका शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करने और ड्रॉप बाक्स में पड़े बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोडने के लिए शिक्षकों को दिया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अनुप्रिया और संचालन सुमित कुमार ने की। कार्यशाला में बीपीएम आलोक चतुर्वेदी, दीपक कुमार, मदन महतो, बसंत कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यालय प्रधान और शिक्षक शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।