जलागम कर्मचारियों को विरोध जारी
जलागम प्रबंधन कार्मिक महासंघ का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। वे अधिकारियों के विश्व बैंक और सरकारी परियोजनाओं को प्राधिकरण के तहत चलाने के प्रयासों के खिलाफ...

विभागीय ढांचा पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहा जलागम प्रबंधन कार्मिक महासंघ का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा। निदेशालय सहित तमाम कार्यालयों में कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारियों में रोष है कि जलागम में वषों से कार्यरत अधिकारियों ने विश्व बैंक पोषित परियोजना, केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजना व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं को प्राधिकरण के तर्ज पर चलाने का मन बना लिया है। उनकी इस मनसा को जलागम प्रबंध कार्मिक महासंघ किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे। यहां वर्षों से कार्यरत अधिकारियों को उनके मूल विभाग में भेजने के लिए भी अभियान चलायेगा। इस दौरान सीमा वर्मा,अमित पुरोहित, विनोद सिंह नेगी, नरेश जोशी, प्रदीप चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।