Summer Vacation Plans High Demand for Train Tickets from Muzaffarpur to Popular Tourist Destinations गर्मी छुट्टी के लिए जून तक ट्रेनों में नो रूम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSummer Vacation Plans High Demand for Train Tickets from Muzaffarpur to Popular Tourist Destinations

गर्मी छुट्टी के लिए जून तक ट्रेनों में नो रूम

- गोवा, मुंबई और दक्षिण भारत की ट्रेनों में आरक्षण के लिए मारामारी - रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी छुट्टी के लिए जून तक ट्रेनों में नो रूम

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अगामी 15 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। ऐसे में शहर से बड़ी संख्या में लोग बच्चों और परिवार के साथ बेंगलुरु, मसूरी, देहरादून, गोवा के साथ नार्थ ईस्ट के राज्यों का टूर प्लान कर रहे है। लेकिन, ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। ऐसे लोग जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर (पीआरएस) से लगातार लौट रहे हैं।

दरअसल, इस जगहों तक जाने वाली ट्रेनों में जून तक नो रूम की स्थिति है। कन्फर्म टिकट तो दूर वेटिंग भी 150 से ऊपर है। ऐसे में वे अब तत्काल के इंतजार में है। कुछ तो टिकट बुकिंग एजेंसी को भी एडवांस में टिकट किराया का 70-80 फीसदी राशि का भुगतान किया है। इसमें अगर वेटिंग टिकट आए तो वह नुकसान टिकट धारक का होगा। इसके लिए टिकट एजेंसी कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है।

पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिस रूट पर अधिक डिमांड है, उसपर विशेष समर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। जरूरत होने पर और ट्रेनें चलायी जाएंगी। पहले से चलने वाली ट्रेनों का फेरा भी बढ़ाया जा सकता है।

देहरादून व दक्षिण भारत की टिकट की मांग :

पीआरएस क्लर्क की मानें तो मुजफ्फरपुर से ज्यादातर लोग गोवा, देहरादून और दक्षिण भारत की टिकट की पर्चा दे रहे हैं। वह पटना से भी टिकट देख रहे हैं, लेकिन, कन्फर्म टिकट नहीं है। कुछ तो वेटिंग भी ले रहे। जबकि, अधिकांश लोग वेटिंग स्टेटस देखकर काउंटर से लौट रहे हैं। क्लर्क ने बताया कि थर्ड एसी और टू एसी के लिए टिकट की मांग ज्यादा है।

गोवा के लिए साप्ताहिक ट्रेन है उपलब्ध :

मुजफ्फरपुर से गोवा के लिए 07312 मुजफ्फरपुर-वीएसजी सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन है। वहीं, दक्षिण भारत के लिए सोमवार को एक ट्रेन 15228 मुजफ्फरपुर-एमएमवीबी एक्सप्रेस का परिचालन होता है। इसके अलावा देहरादून के लिए भी 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन साप्ताहिक हो रहा है। आम दिनों में भी इन ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होती है। अभी गर्मी की छुट्टी को लेकर टिकट की डिमांड और बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।