खेल : भाकर, कुसाले और पलक 23 सदस्यीय निशानेबाजी टीम में
नई दिल्ली, एजेंसी। मनु भाकर, स्वप्निल कुसाले और चैंपियन पलक को म्यूनिख में राइफल और पिस्टल आईसीसीएफ विश्व कप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मनु दो स्पर्धाओं में भाग लेंगी। भारतीय...

नई दिल्ली, एजेंसी। पेरिस ओलंपिक की स्टार निशानेबाज मनु भाकर, स्वप्निल कुसाले और एशियाई खेलों की चैंपियन पलक को म्यूनिख में आठ जून से शुरू होने वाले राइफल और पिस्टल आईसीसीएफ विश्व कप के लिए 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (एनआरएआई) ने मंगलवार को टीम घोषित की। एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय मनु दो स्पर्धाओं में निशाना साधने वाली अकेली भारतीय निशानेबाज होंगी। वह महिला 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगी। संदीप सिंह की भी एयर राइफल टीम में वापसी हुई है। कुसाले और संदीप पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार निशाना साधते नजर आएंगे। भारतीय निशानेबाज हाल ही में अर्जेंटीना और पेरू में विश्व कप के शुरुआती दो चरण में छह स्वर्ण सहित 15 पदक जीतकर लौटे हैं। उस टीम के 13 निशानेबाजों को विश्व कप के तीसरे चरण के लिए जगह मिली है। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन और 25 मीटर पिस्टर में तीन नई खिलाडि्यों को जगह दी है। वहीं रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्वर्य तोमर खुद ही टूर्नामेंट से हट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।