Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBridge Collapse on Nawabganj-Damar Road Raises Safety Concerns for Local Villagers
पुल का छत टूटा,दुर्घटना की संभावना
Bahraich News - बाबागंज के नवाबगंज डामर मार्ग पर भगवानपुर चौराहे से शहजराम पुरवा तक बने पुल का छत टूट गया है। इससे दो दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवरलोड वाहनों के कारण पुल के छत के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 29 April 2025 04:45 PM

बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज के बाबागंज नवाबगंज डामर मार्ग पर भगवानपुर चौराहे से शहजराम पुरवा डामर मार्ग पर बना हुआ पुल का छत टूट गया है। दो दर्जन गांवों के लोग इस पुल से निकल रहे हैं। छत के टूटने से दुर्घटना की आशंका बताई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता यासीन ने बताया कि सहज रामपुरवा, भट्ठा के पास सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का कांटा लगा हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक ट्राली गेहूं क्रय विक्रय हेतु आते जाते हैं। ओवरलोड वाहनों के आने जाने से ही पुल का छत टूट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।