Jharkhand Teachers Needs Assessment Conducted Successfully Across State 892 शिक्षकों ने सेंटा एप से दी टीएनए की ऑनलाइन परीक्षा, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Teachers Needs Assessment Conducted Successfully Across State

892 शिक्षकों ने सेंटा एप से दी टीएनए की ऑनलाइन परीक्षा

देवघर में 24 से 29 अप्रैल 2025 तक टीचर नीड्स एसेसमेंट (टीएनए) का आयोजन किया गया। देवघर प्रखंड के 902 शिक्षकों में से 892 ने ऑनलाइन परीक्षा दी। बीपीओ रमेश झा ने बताया कि 180 शिक्षकों ने कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 29 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
892 शिक्षकों ने सेंटा एप से दी टीएनए की ऑनलाइन परीक्षा

देवघर। निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के आदेशानुसार 24 से 29 अप्रैल 2025 तक पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों का टीचर नीड्स एसेसमेंट(टीएनए) का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत आरमित्रा डीसीएम एसओई देवघर के महात्मा गांधी सभागार में देवघर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 181 शिक्षकों में 180 शिक्षकों ने मंगलवार को टीएनए कार्यक्रम में भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बीपीओ देवघर रमेश झा ने बताया कि 24 से 29 अप्रैल तक संचालित टीएनए कार्यक्रम में देवघर प्रखंड के कुल 902 शिक्षकों में से 892 शिक्षकों ने भाग लेकर सफलता पूर्वक ऑनलाइन परीक्षा दी। 10 शिक्षक टीएनए कार्यक्रम में कुछ कारणवश अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उक्त टीएनए में सेंटा एप के माध्यम से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शिक्षाशास्त्र आदि विषय आधारित ऑनलाईन पुछे गए प्रश्नों का जबाब शिक्षकों द्वारा दिया गया। उक्त परीक्षा का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित था। टीएनए के सफल संचालन में बीपीओ देवघर रमेश झा सहित बीआरपी सितांशु सिन्हा, राधेश्याम झा, एमआईएस पंकज कुमार, पवन कुमार मिश्रा, प्रशान्त कुमार, अशोक कुमार आदि का अहम योगदान रहा। टीएनए की परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में सेंटा एप के प्रतिनिधि मनीषा मरांडी राज्य स्तर से प्रतिनियुक्त थे। सौकत बोस सहित अन्य आईसीटी इन्ट्रक्टर तकनीकी सहयोग के लिए टीएनए की परीक्षा में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।