Doctor Transfers in Ghaziabad Government Requests Information on Long-Term Medical Staff गाजियाबाद में तैनात लेवल एक और तीन के चिकित्सकों का शासन ने ब्योरा मांगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsDoctor Transfers in Ghaziabad Government Requests Information on Long-Term Medical Staff

गाजियाबाद में तैनात लेवल एक और तीन के चिकित्सकों का शासन ने ब्योरा मांगा

गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की कुंडली खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। लेवल एक और तीन के चिकित्सकों की जानकारी मांगी गई है, जिसमें दाम्पत्य नीति, दिव्यांगता श्रेणी में डॉक्टरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 29 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में तैनात लेवल एक और तीन के चिकित्सकों का शासन ने ब्योरा मांगा

गाजियाबाद। गाजियाबाद में तैनात चिकित्सकों की कुंडली खंगाली जा रही है। जिले में कई सालों से जमे लेवल एक और तीन के चिकित्सकों का ब्योरा शासन ने तलब किया है। जिले के अस्पतालों और सीएमओ से सूचना मांगी गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक ने सभी सीएमओ, सीएमएस, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों, टीबी अस्पतालों के प्रभारियों को पत्र भेजा हैं। पत्र में आगामी स्थानान्तरण नीति के तहत पीएमएचएस संवर्ग के लेवल- एक से तीन के चिकित्सकों के जानकारी देने को कहा गया है। जिले में तैनात चिकित्सकों की सूचना चार प्रारूप में देने को कहा गया है। इसमें दाम्पत्य नीति, दिव्यांगता श्रेणी में तैनात डॉक्टरों की सूची तलब की गई है। इसके साथ पिछले तीन सालों से तैनात डॉक्टरों के विवरण, सेवानिवृत्ति तिथि और बिना सूचना दिये अनुपस्थित डॉक्टरों की जानकारी देने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो 30 जून के बाद से जिलों में लंबे समय से तैनात चिकित्सकों के तबादले होने हैं। इसकी तैयारी शासन स्तर पर शुरू हो गई है। इसी क्रम में सभी जिलों से सूची मांगी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।