Jharkhand Pensioners Society Launches Drinking Water Facility in Memory of Ambuj Sonu पेंशनर भवन में जनमानस के लिए प्याऊ का शुभारंभ, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Pensioners Society Launches Drinking Water Facility in Memory of Ambuj Sonu

पेंशनर भवन में जनमानस के लिए प्याऊ का शुभारंभ

झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर ने मंगलवार को स्वर्गीय अंबुज सोनू की स्मृति में एक शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक देवघर के शाखा प्रबंधक ने किया। प्याऊ में शीतल जल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 29 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनर भवन में जनमानस के लिए प्याऊ का शुभारंभ

देवघर। कचहरि परिसर अवस्थित पेंशनर भवन गेट के पास मंगलवार को झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज देवघर द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू की स्मृति में शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ आम जनमानस के लिए किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक देवघर के मुख्य शाखा प्रबंधक शक्ति शेखर मिश्रा द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू के तस्वीर पर माल्यार्पण व प्याऊ से शीतल जल ग्रहण कर किया गया। मौके पर संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव जयप्रकाश सिंह सहित सभी पेंशनर कल्याण समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा स्वर्गीय अंबुज सोनू के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्याऊ में शीतल जल के साथ अंकुरित चना व बताशा की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि झारखंड पेंशनर कल्याण समाज देवघर द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के तहत विगत कई वर्षों से आम जनता के लिए गर्मी के दिनों में कचहरी आने वाले नागरिकों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था पेंशनर भवन प्रांगण में किया जाता है। यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक अनवरत कार्यालय अवधि में जारी रहेगा। मौके पर मुख्य अतिथि ने झारखंड पेंशन कल्याण समाज और स्टेट बैंक के बीच परस्पर सहयोग की भावना का मिसाल देते हुए पेंशनरों का अभिवादन किया। उन्होंने पूर्व घोषणा के अनुरूप शीघ्र ही संगठन को एक वातानुकूलित मशीन एवं अलमारी उपलब्ध करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर अमर शंकर सिंह, स्वर्गीय अंबुज सोनू के पिता अरुण कुमार के अलावा रामेश्वर सिंह, जयप्रकाश चौधरी,रविंद्र कुमार सिंह,रामाज्ञा दुबे ,अरुण कुमार ठाकुर,पीके मालवीय,दीपक कुमार लाल,शशि शेखर सिंह, सत्यजीत सिंह,सुनील कुमार साह,राजेश्वर प्रसाद सिंहा,अवध बिहारी प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद सिंह, एके पांडे,दिनेश कुमार, सुभाष शेखर सिन्हा, राजकुमार सिंह ,राजेंद्र भगत, राकेश चंद्र राय,केसर महतो, बिंदेश्वरी महतो, रत्नेश्वर कुमार,राम पुकार पासवान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।