पौधरोपण अभियान को लेकर सभी विभाग पूरी कर लें तैयारी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने पौधरोपण
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने पौधरोपण अभियान 2025 के लिए जनपद में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभागाध्यक्षों को कार्ययोजना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी को पौधरोपण स्थलों के गणना पंजिका बनाए जाने के लिए निर्देश दिया।
जिला वृक्षारोपण समिति से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि अन्य विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उनके द्वारा कराए गए पौधरोपण के स्थलीय सत्यापन के लिए अंतर्विभागीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें सभी कार्यदायी विभाग को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सत्यापन रिपोर्ट तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जिला पर्यावरण समिति से जिम्मेदारों से कहा कि शासनादेश द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्लास्टिक अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट, कन्सट्रक्शन एण्ड डिमोलिशन अपशिष्ट आदि के प्रबन्धन एवं प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यावरण संबंधित सूचना पोर्टल पर अपलोड कराएं। वाहनों से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गयी। बखिरा झील में गिरने वाले तीन नालों का टैपिंग के लिए नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा को निर्देशित किया गया कि नालों के टैपिंग का कार्य अतिशीघ्र करा लिया जाए। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एमआरएफ सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किए जाने के लिए सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग, आरडीएफ, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला गंगा समिति के अधिकारियों से कहा कि शहरी क्षेत्रों से आने वाले नालों, ड्रेन के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किए जाने की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम आर्द्रभूमि समिति का गठन करने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन डैशबोर्ड जीडीपीएमएस पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपडेट किए जाने वाले 10 थीम व इनसे जुड़े इंडीकेटर्स के बारे में जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।