In land dispute youth beaten to death in Muzaffarpur Bihar जमीनी विवाद में खूनी खेल, लैंड सर्वे से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर युवक की हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn land dispute youth beaten to death in Muzaffarpur Bihar

जमीनी विवाद में खूनी खेल, लैंड सर्वे से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर युवक की हत्या

  • गुरुवार की सुबह में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले बहस हुई। फिर, देखते ही देखते दोनों और से हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान युवक की लाठी और डंडो से जमकर पिटाई की गई। इसमें युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की अंजाम देने के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए।

Sudhir Kumar एपीThu, 22 Aug 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में खूनी खेल, लैंड सर्वे से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर युवक की हत्या

बिहार के सभी 45 हजार गांवों में लैंड सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसके साथ जमीन पर कब्जा सीमांकन जैसे मुद्दों पर विवाद भी तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर में इसे लेकर खूनी खेल खेला गया। अहियापुर के दादर कोल्हुआ में गुरुवार सुबह एक युवक की पिट पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण जमीन विवाद है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। अहियापुर थाना अध्यक्ष ने कहा है कि आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा। फिलहाल कांड को अंजामे देने के आरोपी फरार हैं।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पहले बहस हुई। फिर, देखते ही देखते दोनों और से हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान युवक की लाठी और डंडो से जमकर पिटाई की गई। इसमें युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना की अंजाम देने के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तबतक युवक की पिटाई करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

ये भी पढ़ें:आरा में 1 परिवार के 5 की मौत, विंध्याचल माई का दर्शन कर लौट रहे थे

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भिड़ जुट गई। लोगो ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया की मारपीट की घटना हुई थी। इसमें युवक की मौत हो गई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन होने के बाद परिजन के आवेदन के आधार पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से कांड की जांच कर रही है। कांड के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।