Congress duplicates Tejashwi RJD Mai Bahin Maan Yojna issues helpline number to register for 2500 monthly cash benefits तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर कांग्रेस हो गई सवार; नंबर जारी कर दिया, रजिस्ट्रेशन भी शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCongress duplicates Tejashwi RJD Mai Bahin Maan Yojna issues helpline number to register for 2500 monthly cash benefits

तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर कांग्रेस हो गई सवार; नंबर जारी कर दिया, रजिस्ट्रेशन भी शुरू

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के दोनों प्रमुख दल में मीठी खींचतान के बीच कांग्रेस ने तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना का अपनी तरफ से भी वादा करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी यादव की माई बहिन मान योजना पर कांग्रेस हो गई सवार; नंबर जारी कर दिया, रजिस्ट्रेशन भी शुरू

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के दोनों प्रमुख दलों में कुछ समय से चल रहे मीठे मुकाबले के बीच कांग्रेस ने बिहार चुनाव के मद्देनजर अपनी तरफ से माई बहिन मान योजना का वादा करते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। महागठबंधन का बिहार में अब तक नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 14 दिसंबर 2024 को ही माई बहिन मान योजना का ऐलान किया था और कहा था कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी। कांग्रेस द्वारा भी उस स्कीम को अपनी तरफ से पेश करने के बाद इस अटकल को और ताकत मिलेगी कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

बिहार कांग्रेस दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने योजना का वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक में इस तरह की योजना चल रही है। नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सिर्फ वादा करती है लेकिन कांग्रेस वादे को पूरा करती है। कांग्रेस ने एक ट्वीट करके कहा है कि कर्नाटक के अलावा हिमाचल प्रदेश और झारखंड में भी इस तरह की योजना चल रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जबकि झारखंड में वह हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है।

हेमंत की राह पर तेजस्वी, सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए; क्या है माई बहन मान योजना?

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने माई बहिन मान योजना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8800023525 भी जारी किया है जिस पर बिहार की महिलाएं मिस्ड कॉल देकर इस योजना के लिए अभी से अपना नाम रजिस्टर कर सकती हैं। योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब सरकार बने। लांबा ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बुजुर्गों और विधवाओं को हर महीने 4000 रुपये की सहायता मिल रही है जबकि बिहार में यह राशि मात्र 400 रुपये है।