बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत
साहेबगंज के विशुनपुरपट्टी वार्ड दस में शुक्रवार सुबह बिजली के टूटे सर्विस तार की चपेट में आने से 10 साल के प्रिंस कुमार की मौत हो गई। आंधी में गिरे पेड़ के कारण तार टूट गया था। ग्रामीणों ने बिजली...

साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुरपट्टी वार्ड दस में शुक्रवार की सुबह दरवाजे पर टूटकर गिरे बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से अच्छेलाल सहनी के दस साल के पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रिंस दो भाइयों में बड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। सामाजिक कार्यकर्ता शिवधर सहनी ने पुलिस को बताया कि अच्छेलाल सहनी के दरवाजे पर पॉपुलर का पेड़ लगा था। 21 मई को आई आंधी में बिजली के पोल पर पेड़ गिर गया था, जिस कारण सर्विस तार टूटकर जमीन पर गिर गया था।
उस तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर, घनैया विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता कृपानंद कामत ने बताया कि सर्विस तार टूटकर गिरा था। तार जर्जर था, उसी तार पर बच्चे का पैर पड़ा था, जिस कारण करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के लिए बिजली विभाग पर आरोप लगाना गलत है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।