Tragic Death of 10-Year-Old Prince Kumar from Electric Shock in Sahibganj बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Death of 10-Year-Old Prince Kumar from Electric Shock in Sahibganj

बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

साहेबगंज के विशुनपुरपट्टी वार्ड दस में शुक्रवार सुबह बिजली के टूटे सर्विस तार की चपेट में आने से 10 साल के प्रिंस कुमार की मौत हो गई। आंधी में गिरे पेड़ के कारण तार टूट गया था। ग्रामीणों ने बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से बच्चे की मौत

साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशुनपुरपट्टी वार्ड दस में शुक्रवार की सुबह दरवाजे पर टूटकर गिरे बिजली के सर्विस तार की चपेट में आने से अच्छेलाल सहनी के दस साल के पुत्र प्रिंस कुमार की मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रिंस दो भाइयों में बड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। सामाजिक कार्यकर्ता शिवधर सहनी ने पुलिस को बताया कि अच्छेलाल सहनी के दरवाजे पर पॉपुलर का पेड़ लगा था। 21 मई को आई आंधी में बिजली के पोल पर पेड़ गिर गया था, जिस कारण सर्विस तार टूटकर जमीन पर गिर गया था।

उस तार में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर, घनैया विद्युत सब स्टेशन के कनीय अभियंता कृपानंद कामत ने बताया कि सर्विस तार टूटकर गिरा था। तार जर्जर था, उसी तार पर बच्चे का पैर पड़ा था, जिस कारण करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के लिए बिजली विभाग पर आरोप लगाना गलत है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।