अपरा एकादशी 23 को, बन रहे चार शुभ योग
अपरा एकादशी इस बार 23 मई को मनाई जाएगी, जिसमें चार शुभ योग बने हैं। श्रद्धालु भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करेंगे और इस्कॉन मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। एकादशी तिथि रात 01.12 बजे से शुरू होकर...

अपरा एकादशी इसबार 23 मई को मनाई जाएगी। इस दिन चार अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं और पूरे दिन अग्नि पंचक का प्रभाव रहेगा। श्रद्धालु उपवास रखकर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा करते हैं। एकादशी पर शहर में कई आयोजन होंगे। इस्कॉन मंदिर में संध्या कीर्तन व आरती का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना होगी। पुरोहित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 23 मई को पड़ रही एकादशी व्रत को खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन ग्रह-नक्षत्रों के चार शुभ योग आयुष्मान, प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का संयोग बन रहा है।
इसके साथ ही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र भी इसी दिन रहेगा। प्रीति योग शाम 06.37 बजे तक रहेगा, इसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का प्रभाव शाम 04..02 बजे से अगले दिन 24 मई की सुबह 05.26 बजे तक रहेगा। तिथि, पूजन विधि और पारण समय ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 मई को रात 01.12 बजे प्रारंभ होगी और उसी दिन रात 10.29 बजे समाप्त हो जाएगी। सनातन धर्म में उदया तिथि को महत्व दिया जाता है, इसलिए व्रत 23 मई को ही रखा जाएगा। व्रती प्रातः स्नान कर संकल्प लें और भगवान विष्णु के वामन रूप की पंचामृत, तुलसी पत्र, पीले फूल, मिष्ठान्न और मौसमी फलों से पूजा करें। ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। अगले दिन 24 मई को द्वादशी के दिन ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद व्रती पारण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।