Another fake teacher caught in Maharajganj, UP, was working for 9 years, BSA dismissed him यूपी में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, 9 साल से कर रहा था नौकरी, बीएसए ने किया बर्खास्त, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another fake teacher caught in Maharajganj, UP, was working for 9 years, BSA dismissed him

यूपी में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, 9 साल से कर रहा था नौकरी, बीएसए ने किया बर्खास्त

  • यूपी के महराजगंज जिले में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया। फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करते मिलने पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षक नौ वर्ष से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, 9 साल से कर रहा था नौकरी, बीएसए ने किया बर्खास्त

यूपी के महराजगंज में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है। जांच में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करते मिलने पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने सिसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बलुआ में तैनात सहायक अध्यापक ओमकार चौधरी की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। बर्खास्त शिक्षक नौ वर्ष से फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था।

शिकायत के क्रम में शिक्षक ओमकार के हाईस्कूल के अंकपत्र, प्रमाण पत्र की जांच संबंधित परीक्षा बोर्ड से कराया गया। इसमें तेलंगाना हैदराबाद के सहायक संयुक्त सचिव, निदेशक ने बताया ओमकार चौधरी के प्रमाण पत्र की टैली करने पर उनके नाम का रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। इसके बाद इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी सिसवा ने भी की। खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपित शिक्षक को नोटिस जारी कर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया, लेकिन वह न कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद आरोपित शिक्षक को आरोपों के संबंध में अपना अभिकथन प्रस्तुत करने और देने का नोदिस दिया गया। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना अभिकथन नहीं दिया और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किया।

इसे विभाग ने माना कि आरोपित शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र, कूटरचित प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा है। इसके बाद बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने सहायक अध्यापक ओमकार की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में देररात गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल, चार गिरफ्तार

बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित शिक्षक की जांच में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी हासिल करने का आरोप की पुष्टि हुई। उनके द्वारा कोई साक्ष्य व अभिकथन प्रस्तुत नहीं करने पर नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है।