Surge in Hospital Admissions Due to Heat Patients with Fever and Itching Double गर्मी के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी।, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSurge in Hospital Admissions Due to Heat Patients with Fever and Itching Double

गर्मी के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी।

Sambhal News - गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। बुखार और खुजली के मरीजों की संख्या अधिक है। डॉक्टरों ने मरीजों को बचाव के उपाय बताए हैं। हरनारायण नामक एक मरीज को गर्मी लगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी।

गर्मी का पारा चढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। वहीं बुखार एवं खुजली के मरीजों की संख्या अधिक बताई जा रही है। वहीं चिकित्सक ने मरीजों को उचचार के साथ बचाव के उपाय भी बताए हैं। गर्मी अधिक पड़ने से इस समय अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ कर दुगनी हो गई है। वहीं इस समय अस्पताल में बुखार एवं खुजली के मरीज अधिक देखने को मिल रहे हैं। जबकि गर्मी के कारण लहरा नगला श्याम गांव के रहने वाले हरनारायण 50 वर्ष पुत्र सियाराम को गर्मी लगने से कमजोरी एवं बुखार आने से अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

वहीं मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जबकि मई माह की 10 तारीक के बाद मरीजों की संख्या 200 से 350 के लगभग हो गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा नरेश यादव ने बताया कि पहले की अपेक्षा दस दिन से मरीजों की संख्या दुगनी हो गई है। जबकि इस समय बुखार एवं खुजली के अधिक मरीज आ रहे हैं। इसी में दस्त एवं उल्टी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं एक दिन पहले भी गर्मी लगने से मरीज को भर्ती किया गया था। आज भी गर्मी लगने से हरनारायण मरीज को अस्पताल में एडमिट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।