आम राहगीरों व टेम्पो चालकों के बीच शीतल पेय का वितरण
रोट्रेक्ट क्लब की पहल पर कॉलेज की छात्राओं ने गर्मी के मद्देनजर स्थानीय मजदूरों और राहगीरों को शीतल पेय पदार्थ वितरित किया। इस वितरण का उद्देश्य गर्मी से राहत प्रदान करना था। लगभग 1500 लोगों ने इस...
रोट्रेक्ट क्लब की पहल पर कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को आम राहगीरों, स्थानीय मजदूरों एवं टेम्पो चालकों के बीच शीतल पेय पदार्थ वितरण किया। रोट्रेक्ट क्लब की सदस्यों द्वारा गर्मी के मद्देनजर यह वितरण किया गया, जिसको पीकर लोगों ने इस भीषण गर्मी में राहत महसूस किया। चूँकि अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगों के शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरुरत है, इसलिए गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से क्लब के सदस्यों द्वारा यह प्रयास किया गया। अनुमानतः करीब 1500 राहगीरों ने लाभ उठाया। क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का अभियान आम जनों के लिए चलाया जाता है।
समय समय पर क्लब के द्वारा इस तरह के कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।