Six Smugglers Arrested with 64 Liters of English Liquor on Guwahati Northeast Express पाटलिपुत्र स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से छह शराब तस्कर गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSix Smugglers Arrested with 64 Liters of English Liquor on Guwahati Northeast Express

पाटलिपुत्र स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से छह शराब तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आरपीएफ और जीआरपी ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर छापेमारी कर 64 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास कोई टिकट नहीं था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
पाटलिपुत्र स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से छह शराब तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पाटलिपुत्र स्टेशन पर सोमवार की रात छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से टीम ने 64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ पाटलिपुत्र रेल थाने में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने बताया कि 22450 गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच संख्या-बी 2 के एक यात्री ने आरपीएफ के नियंत्रण कक्ष दानापुर को सूचना दी कि कोच में कुछ संदिग्ध लोग चढ़ गए हैं। सभी के पास शराब है।

ट्रेन जैसे ही पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उस कोच में छापेमारी की। इसमें छह लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इसमें परसा बाजार थाना इलाके के खपडैलचक गांव निवासी राज कुमार, मनेर थाना इलाके के महुआरी बगीचा निवासी नीतीश कुमार, नेऊरा गांव के साहिल कुमार, विकास कुमार, फुलवारी शरीफ थाना इलाके के महमदपुर गांव निवासी रहीस कुमार और गौरव कुमार कोरजीचक गांव का रहने वाला है। इन लोगों के पास कोई टिकट नहीं थी। पूछताछ में उन लोगों ने कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं दिए। तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसमें 64 लीटर शराब थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सभी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर शराब लेकर ट्रेन में चढ़े थे। शराब को घर के आसपास इलाके में ले जाकर बेचते थे। रेल एसपी ने बताया कि ट्रेन में चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान के दौरान रेल पुलिस को काफी सफलता मिल रही है। चेकिंग के क्रम में कुल 12 आरोपितों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को भी 160 लीटर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।