lpg cylinder price 300 rs cheaper in ujjwala yojana from normal customer 300 रुपये सस्ता LPG सिलेंडर, मोदी सरकार की इस स्कीम में ग्राहकों को मिलती है सब्सिडी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg cylinder price 300 rs cheaper in ujjwala yojana from normal customer

300 रुपये सस्ता LPG सिलेंडर, मोदी सरकार की इस स्कीम में ग्राहकों को मिलती है सब्सिडी

अगस्त 2021 में पीएमयूवाई चरण-2 (उज्ज्वला 2.0) शुरू किया गया और जनवरी 2023 तक 1.60 करोड़ उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, सितंबर 2023 में, सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
300 रुपये सस्ता LPG सिलेंडर, मोदी सरकार की इस स्कीम में ग्राहकों को मिलती है सब्सिडी

PM Ujjwala Yojana: लंबे समय बाद बीते अप्रैल महीने में केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था। इसके तहत उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद कुछ उपभोक्ताओं को 300 रुपये तक सस्ती गैस सिलेंडर मिल रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

किन उपभोक्ताओं को फायदा

दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। इस तरह सामान्य ग्राहकों के मुकाबले पीएमयूवाई लाभार्थियों को 300 रुपये से ज्यादा का फायदा होता है। वर्तमान में उज्ज्वला योजना के लिए सिलेंडर 550 रुपये का है। वहीं, सामान्य उपभोक्ताओं के लिए यह 853 रुपये है।

योजना के बारे में

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई, 2016 को किया गया था। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीब परिवारों को 5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। इसके बाद, लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया, जो लक्ष्य से सात महीने पहले 7 सितंबर, 2019 को हासिल कर लिया गया।

अगस्त 2021 में पीएमयूवाई चरण-2 (उज्ज्वला 2.0) शुरू किया गया और जनवरी 2023 तक 1.60 करोड़ उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, सितंबर 2023 में, सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दी। जुलाई 2024 के दौरान इन 75 लाख पीएमयूवाई कनेक्शनों को जारी करने का काम पूरा कर लिया। अब देश भर में 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं। बता दें कि पीएमयूवाई कनेक्शन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट के साथ www.pmuy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं शर्तें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें हैं। इसका आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार का सदस्य होना जरूरी है। वहीं, आवेदक के पास पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए। जरूरी डॉक्युमेंट- आधार कार्ड और राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण जरूरी हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।